scriptजिला जज के निलंबन होने तक रहेगा कार्य बहिष्कार, बरेली में सड़कों पर उतरे अधिवक्ता | Patrika News
बरेली

जिला जज के निलंबन होने तक रहेगा कार्य बहिष्कार, बरेली में सड़कों पर उतरे अधिवक्ता

गुरुवार को वकीलों ने गाजियाबाद जिला जज पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्टेशन रोड पर फिर से प्रदर्शन किया।

बरेलीNov 21, 2024 / 05:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। गुरुवार को वकीलों ने गाजियाबाद जिला जज पर अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए स्टेशन रोड पर फिर से प्रदर्शन किया। इस मौके पर वकीलों ने स्टेशन रोड पर मानव श्रखंला बनाकर अपना विरोध जताया और गाजियाबाद जिला जज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जिला जज के निलंबित होने के बाद करेंगे काम

गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे वकील एकत्र होकर स्टेशन रोड पर पहुंचे और गाजियाबाद जिला जज के निलंबन को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वकीलों ने कहा कि जब तक जिला जज के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं होती तब तक वह अपना काम शुरू नहीं करेंगे।

कार्रवाई के बाद की काम पर लौटेंगे वकील

बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र ध्यानी ने कहा कि जिला जज गाजियाबाद के निर्देश पर अधिवक्तों पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई थी। उनकी इस प्रकरण में मांग है कि जिला जज को बर्खास्त किया जाए साथ ही अधिवक्तों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि बरेली बार एसोसिएशन ने 29 अक्टूबर से अपना काम बंद कर रखा है और वो तभी अपने काम पर लौटेंगे जब उनकी मांगे मान ली जाएंगी।

Hindi News / Bareilly / जिला जज के निलंबन होने तक रहेगा कार्य बहिष्कार, बरेली में सड़कों पर उतरे अधिवक्ता

ट्रेंडिंग वीडियो