scriptबरेली में महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, माचा हड़कंप | Patrika News
बरेली

बरेली में महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, माचा हड़कंप

बरेली में चौंकाने वाली घटना में एक महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह करने की कोशिश की।

बरेलीSep 06, 2024 / 08:02 pm

Avanish Pandey

बरेली| बरेली में चौंकाने वाली घटना में एक महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला ने अपने ऊपर डीजल छिड़क लिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

महिला ने डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश
महिला को सिपाहियों ने बचाया और पुलिस थाने ले आई गई, जहां पूछताछ की गई। महिला ने बताया कि वह मीरगंज थाने क्षेत्र से आई है और गरीब परिवार से है। उसके पिता नहीं हैं और वह कचहरी में प्रैक्टिस और खेती-बाड़ी करके अपना परिवार चलाती है।
महिला का आरोप रस्ते में रोक्कर की छेड़छड़ और मारपीट

महिला ने आरोप लगाया कि उसके गांव में कुछ लोग किराना की दुकान पर रोजाना बैठ जाते हैं और आने-जाने वाली महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। उसने नाम लेकर आरोप लगाया कि ग्राम के बब्बू, हसनैन उर्फ नन्हें लूला पुत्रगण बुलकिया यह लोग गुंडागर्दी करते हैं और करवाते हैं।
महिला ने पुलिस से किराना दुकान को बंद कराने की मांग की। उसने बताया कि आरोपियों ने 24 अगस्त को रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे और बाल खींचकर नीचे जमीन पर गिरा दिया।आरोपी रेप करने, तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
आरोपी दे रहे हैं जान से मरने की धमकी

महिला ने कहा कि आरोपी प्रताड़ित कर रहे हैं और रेप, जान से मारने की धमकी देते हैं। उन लोगों ने मुझ पर और मेरे परिवार पर फर्जी मुकदमा कर रखा है। 15 दिन से चक्कर काट रही हूं, कोई भी मेरी सुनने को तैयार नहीं है। बताया कि महिला की छोटी बहन खिलाड़ी है और आरोपी उसका करियर खराब करना चाहते हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली में महिला अधिवक्ता ने एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह की कोशिश, माचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो