बीएसए ने किया साथ स्कूलों का निरीक्षण, वेतन रोका बीएसए ने भुता ब्लॉक के सात स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्हें मगरासा कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। यहां पंजीकृत 269 के सापेक्ष सिर्फ 157 बच्चे ही उपस्थित मिले। भदपुरा के भौवा बाजार कन्या पूर्व माध्यमिक में भी सिर्फ 96 छात्र ही उपस्थित रहे जबकि स्कूल में 151 पंजीकृत हैं। यहीं के प्राथमिक विद्यालय में 210 के सापेक्ष 145 बच्चे मौजूद थे। भदपुरा के कुंवरपुर दान उच्च
प्राथमिक स्कूल में गंदगी मिली और रंगाई पुताई की स्थिति भी ठीक नहीं दिखी। यहां भी 104 में से 77 बच्चे ही उपस्थित मिले। कुंवरपुर दान प्राथमिक स्कूल में भी 64 में से 49 बच्चे उपस्थित मिले।
हिंदी और अंग्रेजी की किताबें भी नहीं पढ़ सके छात्र बीएसए संजय सिंह ने बताया कि राघवपुर प्राथमिक स्कूल में 29 बच्चों में से 24 बच्चे उपस्थित मिले। यहां बच्चों को अंग्रेजी और हिंदी की किताबों को पढ़ना तक नहीं आया। कक्षा 3, 4, 5 वीं के छात्र 10 और 12 का पहाड़ा तक नहीं सुना पाए। बीएसए ने बच्चों के शैक्षिक स्तर को बेहद खराब बताते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही सात दिन में तथ्यात्मक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। भुता प्राथमिक स्कूल में नल का पानी बहता देख बीएसए ने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए तुरंत साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। स्कूल के ही एक जर्जर कक्षा में गाय घूमती मिली। इस पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश दिया है और सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।