scriptअशरफ के इंतजार में 4 दिन से बरेली में बैठी है प्रयागराज पुलिस, कोर्ट में करनी है पेशी | Umesh Pal Case Prayagraj police in Bareilly 4 days waiting for Ashraf | Patrika News
बरेली

अशरफ के इंतजार में 4 दिन से बरेली में बैठी है प्रयागराज पुलिस, कोर्ट में करनी है पेशी

Umesh Pal Case : अशरफ अहमद को उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के मामले में पूछताछ के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लेकर सवाल पूछेगी।

बरेलीApr 04, 2023 / 10:37 am

Adarsh Shivam

Umesh Pal Case Prayagraj police in Bareilly 4 days waiting for Ashraf

अशरफ अहमद

अतीक अहमद के भाई अशरफ को फिर से प्रयागराज कोर्ट में पेश होना है। कुछ दिन पहले ही उमेश पाल के अपहरण के मामले में प्रयागराज कोर्ट ने अशरफ को बरी कर दिया, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने वाले अशरफ को प्रयागराज पुलिस अब बी वारंट पर कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाएगी।
अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड की साजिश के मामले में पूछताछ के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर लेकर सवाल पूछेगी। अशरफ को पुलिस के जवाब हां या न में जवाब देने होंगे। प्रयागराज पुलिस बरेली में 4 दिन से डेरा डाली हुई है। प्रयागराज पुलिस का वज्र वाहन भी बरेली की पुलिस लाइन में 4 दिन से खड़ा है।
प्रयागराज पुलिस को कागजी कार्वाई का है इंतजार
बरेली की जिला जेल में देर रात कमिश्नर और डीएम ने गंभीरता से चेकिंग अभियान चलाया है। प्रयागराज पुलिस की कागजी कार्रवाई पूरी ना होने की वजह से अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है। वहां जैसी ही कागजी कार्रवाई पूरी हो जाएगी। अशरफ को प्रयागराज पुलिस बरेली जिला जेल से लेकर रवाना होगी।

यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में पाया जाता है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, क्या रसेल वाइपर का नाम सूना है?

प्रयागराज पुलिस की एक टीम 4 दिन से बरेली में ही है। साथ ही 4 दिन से लगातार जेल के बाहर मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है। इस मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी और जेल प्रशासन अधिकारी अशरफ को प्रयागराज ले जाने के बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं है।
कड़ी सुरक्षा के बीच अशरफ को कोर्ट लाया जाए
अशरफ का कोर्ट से बी वारंट जारी होने के बाद उसके वकीलों ने कोर्ट में एक अर्जी लगाई है। अर्जी में कहा गया, “अशरफ को जान का खतरा है। इसलिए कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट ले जाया जाए।” कोर्ट ने भी प्रयागराज कमिश्नर को आदेश दिया है कि कड़ी सुरक्षा के बीच अशरफ को ले जाया जाए।
यह भी पढ़ें

ओपी राजभर बोले- अखिलेश यादव दो मुंहवाला नेता हैं, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कही ये बात

सुरक्षाकर्मी बॉडी कैमरे से होंगे लैस
जो सुरक्षाकर्मी अशरफ को प्रयागराज कोर्ट में लेकर जाएंगे वह बॉडी कैमरे से लैस होंगे। जिस वाहन से अशरफ जाएगा। उस वाहन की 400 किलोमीटर के बाद फिटनेस की भी चेंकिंग होगी। इसके बाद ही बरेली कमिश्नर और जिलाधिकारी ने जिला जेल में पहुंचकर अचानक ही चेकिंग अभियान चलाया। हर बैरक में जाकर चेकिंग की। जेल में कुछ भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है।

Hindi News / Bareilly / अशरफ के इंतजार में 4 दिन से बरेली में बैठी है प्रयागराज पुलिस, कोर्ट में करनी है पेशी

ट्रेंडिंग वीडियो