scriptझुमका तिराहे पर ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मौत, 500 मीटर घसीटा | Truck crushed mother and son at Jhumka Tirahe, killed, dragged 500 met | Patrika News
बरेली

झुमका तिराहे पर ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मौत, 500 मीटर घसीटा

बरेली। झुमका तिराहे पर ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बेकाबू ट्रक दोनों शवों को लगभग 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

बरेलीAug 09, 2023 / 11:26 am

Avanish Pandey

accident.jpg
घटनास्थल पर जुटी राहगीरों की भीड़

शाही के कुल्छा गौटिया निवासी मनोज (30) अपनी मां नंदो देवी (55) को बाइक से लेकर आंवला के डकोरा गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। झुमका तिराहे पर बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारकर मां बेटे को कुचल दिया। दोनों की मौके परी मौत हो गई। दोनों शव पहिए में फंस गए, जो कि 500 मीटर दूर तक घसीटते हुए चले गए। ट्रक सड़क किनारे छोड़कर चालक फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
accident_3.jpg
इकलौता बेटा बचा था मनोज, सगे भाई की भी हादसे में हुई थी मौत

मृतका नंदो देवी के दो बेटे मनोज और केदार थे। केदार की कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसे भी ट्रक ने कुचला था। बेटे का गम परिवार वाले भुला नहीं पाए थे कि मां बेटे के साथ हादसा हो गया।

Hindi News / Bareilly / झुमका तिराहे पर ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, मौत, 500 मीटर घसीटा

ट्रेंडिंग वीडियो