गुरुवार सुबह से चल रही छापेमार कार्रवाई
गुरुवार सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम ने फरीदपुर स्थित स्वरूप एग्रो इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। जांच शुक्रवार रात तक जारी रही। शुक्रवार को एक अन्य टीम ने वीरेंद्र स्वरूप के रामपुर गार्डन स्थित आवास पर भी पहुंचकर दस्तावेज खंगाले और परिजनों से पूछताछ की। साथ ही फ्लोर मिल से जुड़े मेरठ के एक उद्यमी से भी पूछताछ की गई।बुलेट बाइक का गोदाम देखकर चौंकी टीम
फ्लोर मिल के अंदर बुलेट बाइकों का बड़ा गोदाम देखकर आयकर अधिकारी हैरान रह गए। गोदाम में चंडीगढ़ से निर्मित बुलेट बाइक खड़ी मिलीं, जिनमें डबल इंजन वाली बुलेट भी शामिल थीं, जिनकी कीमत ₹5-6 लाख तक है। जबकि यह फ्लोर मिल मैदा, सूजी, और चोकर उत्पादन के लिए जानी जाती है।फैक्ट्री के बाहर कड़ी सुरक्षा और प्रतिबंध
फ्लोर मिल और आवास पर कड़ी सुरक्षा तैनात रही।कर्मचारियों को मिल परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
जांच के दौरान प्रमुख लोगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को फ्लोर मिल और आवास से कर चोरी से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। विभाग अब बैंक खातों और लॉकरों की जांच कर रहा है। यह भी पता चला है कि लेनदेन में अनियमितताएं पाई गई हैं।