scriptडीजीसी क्राइम सुनीति पाठक समेत तीन अफसर हटाये गये, एडीजीसी रीत राम राजपूत को दिया डीएम बरेली ने प्रभार | Patrika News
बरेली

डीजीसी क्राइम सुनीति पाठक समेत तीन अफसर हटाये गये, एडीजीसी रीत राम राजपूत को दिया डीएम बरेली ने प्रभार

डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक का कार्यकाल पूरा हो गया। उन्होंने अपना कार्यकाल बढ़ाने जाने को लेकर आवेदन किया था, लेकिन शासन ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया। उनका नवीनीकरण न होने पर उन्हें डीजीसी क्राइम से हटा दिया गया है।

बरेलीAug 12, 2024 / 07:11 pm

Avanish Pandey

एडीजीसी रीत राम राजपूत और डीजीसी सुनीति पाठक ( फाइल फोटो )

बरेली। डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक का कार्यकाल पूरा हो गया। उन्होंने अपना कार्यकाल बढ़ाने जाने को लेकर आवेदन किया था, लेकिन शासन ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया। उनका नवीनीकरण न होने पर उन्हें डीजीसी क्राइम से हटा दिया गया है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रीतराम राजपूत को प्रभारी डीजीसी क्राइम का कार्यभार सौंपा गया है।
डीजीसी रेवेन्यू और एडीजीसी क्राइम भी हटाये गये
पिछले दिनों शासन ने एनडीपीएस एक्ट कोर्ट के तीन एडीजीसी को हटा दिया था। इसके बाद अब डीजीसी क्राइम, डीजीसी रेवेन्यू और एडीजीसी का नवीनीकरण नहीं हुआ है। तीनों को हटा दिया गया है। तीन दिन पहले ही शासन ने आदेश जारी कर दिया था। शनिवार को डीजीसी सुनीति कुमार पाठक, डीजीसी रेवन्यू सीमा दीक्षित, एडीजीसी क्राइम आशुतोष दुबे का रिन्यूवल आवेदन निरस्त कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ कुछ गंभीर शिकायतें थीं। इस वजह से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला।
रीतराम राजपूत को सौंपे दोनों चार्ज
डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक, एडीजीसी क्राइम आशुतोष दुबे का चार्ज एडीजीसी रीत राम राजपूत को सौंपा है। शासन से नये डीजीसी और एडीजीसी की नियुक्ति न होने तक एडीजीसी रीतराम राजपूत ही पदेन दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीएम ने इसकी एक प्रति शासन और संबंधित अधिकारियों को भेज दी है।

Hindi News / Bareilly / डीजीसी क्राइम सुनीति पाठक समेत तीन अफसर हटाये गये, एडीजीसी रीत राम राजपूत को दिया डीएम बरेली ने प्रभार

ट्रेंडिंग वीडियो