पिछले दिनों शासन ने एनडीपीएस एक्ट कोर्ट के तीन एडीजीसी को हटा दिया था। इसके बाद अब डीजीसी क्राइम, डीजीसी रेवेन्यू और एडीजीसी का नवीनीकरण नहीं हुआ है। तीनों को हटा दिया गया है। तीन दिन पहले ही शासन ने आदेश जारी कर दिया था। शनिवार को डीजीसी सुनीति कुमार पाठक, डीजीसी रेवन्यू सीमा दीक्षित, एडीजीसी क्राइम आशुतोष दुबे का रिन्यूवल आवेदन निरस्त कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ कुछ गंभीर शिकायतें थीं। इस वजह से उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला।
डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने डीजीसी क्राइम सुनीति कुमार पाठक, एडीजीसी क्राइम आशुतोष दुबे का चार्ज एडीजीसी रीत राम राजपूत को सौंपा है। शासन से नये डीजीसी और एडीजीसी की नियुक्ति न होने तक एडीजीसी रीतराम राजपूत ही पदेन दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीएम ने इसकी एक प्रति शासन और संबंधित अधिकारियों को भेज दी है।