वार्डों में लगाए जाएंगे कैंप
नगर निगम के अधिकारियों ने शुरुआत में 15 वार्डों को चुना है, जहां ये कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों का उद्देश्य करदाताओं की शिकायतों का समाधान करना और बिलों को सही करना है। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि इन कैंपों से न केवल करदाताओं की समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि बिलों में होने वाली आपत्तियां भी दूर की जा सकेंगी। इसके लिए नगर निगम के चारों जोन से वार्ड-वार तिथि और स्थान की सूची तैयार की जा रही है।
गृहकरदाताओं के आंकड़े और स्वकर निर्धारण की अंतिम तिथि
पुराने रिकॉर्ड के अनुसार, नगर निगम सीमा में लगभग 1.50 लाख करदाता थे, लेकिन जीआईएस सर्वे के बाद यह संख्या बढ़कर 2.25 लाख हो गई है। नगर निगम ने स्वकर निर्धारण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
पार्षदों की भूमिका और कैंप में सहभागिता
कैंपों की प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए मौजूदा पार्षदों को भी शामिल किया जाएगा। पार्षद सलीम अहमद, छंगामल मौर्य और राजेश अग्रवाल ने करदाताओं की समस्याओं को मेयर के सामने रखा, जिसके बाद वार्डों में स्वकर फार्म भरवाने के लिए कैंप लगाने का निर्णय हुआ। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि इन कैंपों की तारीख और वार्डों का चयन जल्द ही सूचीबद्ध कर दिया जाएगा।