scriptबरेली कॉलेज, हिन्द टाकीज के पीछे नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण, लाखों का सामान जब्त, लगाया जुर्माना | Patrika News
बरेली

बरेली कॉलेज, हिन्द टाकीज के पीछे नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण, लाखों का सामान जब्त, लगाया जुर्माना

नगर निगम की टीम ने शनिवार को बरेली कालेज से लेकर महिला थाना और हिंद टॉकीज रोड के पीछे अतिक्रमण अभियान चलाया।

बरेलीDec 28, 2024 / 05:46 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम की टीम ने शनिवार को बरेली कालेज से लेकर महिला थाना और हिंद टॉकीज रोड के पीछे अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान कई लोगों का सामान जब्त किया गया, वही कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के दौरान दुकानदार और टीम के बीच काफी नोंक झोंक हुई। जिसने जुर्माना भरने से मना किया उनके सामना पर हथौड़ा चलाया गया।

हथौड़ा चलने से गुस्साए दुकानदार, किया हंगाम

नगर निगम की टीम ने शनिवार शाम 3 बजे अपने दस्ते के साथ पहुंचकर सड़क को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान जिन लोगों ने सामान जब्त करने और जुर्माना देने से इंकार किया उनके सामान को हथौड़े से तोड़ दिया है। इससे गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया, और टीम के साथ नोंकझोंक करने लगे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। टीम ने सड़क को दोनों साइडों से कब्जामुक्त करा दिया। कुछ लोगों को अपना सामान बचाने के लिए जुर्माना भरना पड़ा।

टीम को देखकर मची भगदड़

बरेली कॉलेज रोड पर जैसे ही नगर निगम की टीम पहुंची तो उन्हें देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोग अपना अपना सामना लेकर भाग खड़े हुए। कुछ लोगों ने अपना सामान दुकान में रखकर दुकान बंद कर दी और सड़क पर खड़े हो गए। टीम ने लोगों को चेतावनी दी है कि आगे के कब्जा किया तो मोटा जुर्माना वसूला जाएगा और जब्त किए गए सामना को वापस नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान विभागीय अधिकारी और पूरा अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।

Hindi News / Bareilly / बरेली कॉलेज, हिन्द टाकीज के पीछे नगर निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण, लाखों का सामान जब्त, लगाया जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो