scriptमहापौर ने किया शौचालय का शुभारंभ | Patrika News
बरेली

महापौर ने किया शौचालय का शुभारंभ

नगर निगम की ओर से विश्व शौचालस दिवस मनाया गया।

बरेलीNov 19, 2024 / 09:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम की ओर से विश्व शौचालस दिवस मनाया गया। जिसके के तहत मंगलवार को मेयर उमेश गौतम ने चौपुला पुल के नीचे बने नए शौचालय के उद्घाटन किया। वहीं शहर भर में बने शौचालयों के आस-पास साफ-सफाई कराई गई। जिसमें पर्यावरण अभियंता राजीव राठी और स्थानीय पार्षद मौजूद रहीं।

हर साल मनाया जाता है विश्व शौचालय दिवस

हर साल विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य बेहतर स्वच्छता और शौचालय की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है जिससे बीमारियों की रोकथाम हो सके।
शहर में शौचालयों के आस-पास चला सफाई अभियान
इस अवसर पर नगर निगम की ओर से सभी शौचालयों के आस.पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा समस्त शौचालयों पर साफ सफाई कराते हुए लोगों को जागरुक किया। लोगों को सलह दी गई कि खुले में टॉयलेट ने करें। खुले में टॉयलेट करने से कई प्रकार की बिमारिया हो सकती है।

निगम के शौचालय उपयोग करने की सलह

खुले में टॉयलेट करने के बजाय आप लोग नगर निगम द्वारा बनाये गये शौचालयों का उपयोग करें। शौचालय के बारे में लोगो को जागरूक करते हुए ये अपील भी की गई कि स्वस्थ कल के लिए शौचालय का इस्तेमाल करें, आज विश्व शौचालय दिवस मनाएँ और लोगों को बीमारी से बचाएं।

Hindi News / Bareilly / महापौर ने किया शौचालय का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो