बरखेड़ा थाने में तैनात है दरोगा सैनी
बरखेड़ा थाने में तैनात एसएसआई मनोज कुमार सैनी कस्बे के वार्ड नौ में किराए पर रहते हैं। आरोप है कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में शराब के नशे में धुत दरोगा होकर घुस गए। उनसे बेवजह गाली गलौज करने लगे। बताते हैं कि दरोगा जब घर में घुसे उस समय महिलाएं कपड़े बदल रही थीं।
मकान मालिक की शिकायत पर की गई कार्रवाई
मकान मालिक ने बताया कि दरोगा ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। पांच हजार रुपये और मोबाइल उठा ले गए। दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी दरोगा मनोज कुमार सैनी को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।