ऑनलाइन लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की sarathi.parivahan.gov.in है लेकिन जालसाजों ने edrivinglicense.com और edrivinglicense.org नाम से दो फर्जी वेबसाइट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन लिए और आवेदकों से ऑनलाइन फीस भी वसूल कर ली। खुलासे के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो इन दोनों फर्जी वेबसाइट पर आवेदन न करें।
फर्जी वेबसाइट की जानकारी जब विभाग को हुई तो उन्होंने आईटी टीम से जांच कराई जिसके बाद ये दोनों फर्जी वेबसाइट पकड़ में आई। इन वेबसाइट के माध्यम से जालसाजों ने प्रदेश भर में हजारों युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। अब विभाग प्रचार प्रसार कर लोगों से अपील करेगा कि वो इन फर्जी वेबसाइट पर स्मार्ट लाइसेंस के लिए आवेदन न करें।