scriptगोतस्करों को थमा दी मुखबिर की कुंडली, एक दरोगा और सिपाही सस्पेंड, जाने मामला | Patrika News
बरेली

गोतस्करों को थमा दी मुखबिर की कुंडली, एक दरोगा और सिपाही सस्पेंड, जाने मामला

गौतस्करों से साठगांठ रखने वाले दो पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। हाफिजगंज थाने में तैनात दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

बरेलीJan 16, 2025 / 09:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। गौतस्करों से साठगांठ रखने वाले दो पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। हाफिजगंज थाने में तैनात दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है, और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इन दोनों ने गोतस्करों से अपनी दोस्ती निभाई और उसे सूचना देने वाले मुखबिर का नाम बता दिया। जिससे मुखबिर की जान को खतरा है।

इन पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने गंभीर आरोपों के चलते थाना हाफिजगंज थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर अपने काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे हैं। दरोगा आदित्य सिंह और सिपाही सचिन धामा, पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस को मिली सूचना का दुरुपयोग किया।

गोतस्करों से मुखबिर को जान का खतरा

पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान गोकशी के अपराधों में शामिल तस्करों को बता दी। मुखबिर की पहचान उजागर होने के कारण उसकी जान को खतरा पैदा हो गया। इस काम से मुखबिर की सुरक्षा प्रभावित हुई, और पुलिस विभाग की गोपनीयता भी भंग हो गई।

Hindi News / Bareilly / गोतस्करों को थमा दी मुखबिर की कुंडली, एक दरोगा और सिपाही सस्पेंड, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो