scriptबदमाश काट रहे थे एटीएम, पड़ोसियों ने मचा दिया शोर, जाने फिर क्या हुआ | Patrika News
बरेली

बदमाश काट रहे थे एटीएम, पड़ोसियों ने मचा दिया शोर, जाने फिर क्या हुआ

मुड़िया अहमद नगर में बुधवार रात तीन बजे चोरों ने निजी बैंक का एटीएम काट डाला। पड़ोसियों ने आहट पर शोर मचा दिया तो चोर भाग निकले।

बरेलीJan 16, 2025 / 08:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। मुड़िया अहमद नगर में बुधवार रात तीन बजे चोरों ने निजी बैंक का एटीएम काट डाला। पड़ोसियों ने आहट पर शोर मचा दिया तो चोर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं, प्रबंधक ने अभी तहरीर नहीं है। इस घटना से इज्जतनगर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पड़ोसियों ने काटा शोर, मौके से फरार हो गए बदमाश

इज्जतनगर के मुड़िया अहमद नगर में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा के बाहरी हिस्से में एटीएम लगा है। यह स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए हर समय खुला रहता है, हालांकि रात में यहां निगरानी के लिए बैंक स्तर से कोई व्यवस्था नहीं है, यह पुलिस की गश्त के भरोसे है। रात करीब ढाई बजे यहां कुछ चोर पहुंच गए और एटीएम के ऊपर का हिस्सा व सामने का बॉक्स तोड़ दिया। वह कैश बॉक्स तोड़ने की जद्दोजहद कर रहे थे कि आसपास के घरों के लोग जाग गए। पास के घर में किराये पर रहने वाले होटल कर्मचारी नरेश आर्य ने अपने साथी स्टाफ को कॉल कर दी। वह एक कार से वहां पहुंच गए। इधर पड़ोसी भी एकजुट हो गए तो चोर वहां से भाग निकले। इससे पहले चोरों ने एटीएम कक्ष की लाइट व एक सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।

मैकेनिक की दुकान से चुराए औजार से खोल रहे थे एटीएम

एटीएम कक्ष के पास में एक साइकिल व बाइक पंक्चर जोड़ने की दुकान है। पुलिस ने मौके पर जांच की तो पता लगा कि चोरों ने एटीएम कक्ष में घुसने से पहले पंक्चर जोड़ने की दुकान से औजार चोरी कर लिए। फिर इन्हीं की मदद से एटीएम में तोड़फोड़ कर दी। जब लोग जागे तो चोर मौके पर ही वह औजार छोड़कर भाग निकले। एडीएम वीके अरोरा ने बताया कि एजेंसी की जांच के बाद ही कैश को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि नकदी नहीं निकली है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। अभी तहरीर भी नहीं मिली है।

Hindi News / Bareilly / बदमाश काट रहे थे एटीएम, पड़ोसियों ने मचा दिया शोर, जाने फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो