खुले आसमान के नीचे सोते मिले लोग तो होगी कार्रवाई
भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति ठिठुरता दिखाई न दे इसके लिए विभिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल बनाए गए है। शासन की मंशानुसार आश्रय स्थलों में आश्रयहीनों के ठहरने और समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए जा चुके है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने शेल्डर होम में ठहरने वालों की सुध लेनी शुरू कर दी है।
गरीब-बेसहारा लोगों को आश्रल स्थल तक पहुंचाएगी सरकारी गाड़ी
शासन की मंशानुसार आश्रयस्थलों में सर्दी से लोगों को बचाव के संसाधनों की हकीकत जानने के लिए प्रशासनिक हमले के साथ व्यवस्थाएं परखने और बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया जा रहा है। रविवार देर रात में प्रशासनिक अफसरों की टीम विभिन्न मार्गो पर जाकर खुले आसमान में यदि कोई व्यक्ति है तो उसको सरकारी गाड़ी से ही आश्रल स्थल होम में भिजवाने की व्यवस्था के साथ कंबल का वितरण भी कराया जा रहा है।