जज साहब ने पुलिस को बताया कि उनके कुत्ते के भौंकने को लेकर कालोनी में विवाद हो गया था। डंपी ने ही उनका कुत्ता गायब किया है। जिस पर पुलिस ने डंपी से पूछताछ की। कई बार बातचीत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकला। सीसीटीवी से लेकर पुलिस ने हर जगह कुत्ते को तलाश किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी। कुत्ते के गायब होने से जज की दोनों बेटियां काफी परेशान हैं। जज ने थाना पुलिस के अलावा सीओ और एसएसपी से भी मामले की शिकायत की है। जज की इन दिनों तबियत ठीक नहीं थी। उनके पति लखनऊ में हैं।
इज्जतनगर थाने में दर्ज एफआईआर में जज ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। तबियत ठीक न होने की वजह से वह बिस्तर पर थीं। पति लखनऊ में हैं। एक महिला उनकी बेटियों को बुलाकर ले गई। बाहर उनके साथ अभद्रता की गई। ये वही लेाग हैं। जिन्होंने जज का पालतू कुत्ता गायब कर दिया। इज्जतनगर पुलिस पहले तो ऐसे ही ढूंढती रही, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी भी अफसरों को शिकायत भेजकर उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहा है। बहरहाल एक सप्ताह बाद भी जज साहब का कुत्ता नहीं मिला है।