सपा नेता वैभव गंगवार ने जोर जोर से चिल्लाते हुए कहा कि मैं अखिलेश यादव का सिपाही हूं और सबके सामने ही भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। सबको धमकाते हुए कहा कि विपक्ष में हैं इसे कम मत समझो, ताकत दिखाएं अभी अपनी? उन्होंने कहा ये पुलिस वाले हैं आज हैं यहां कल नहीं हैं। आज भी इन्हें हटवाने की ताकत रखता हूं। बताओ किसे हटवाना है? समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हूं, पचास हजार आदमी अभी इकट्ठा कर दूंगा एक घंटे के अंदर।
सपा नेता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि नेता का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। इस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सपा नेता वैभव गंगवार का कहना है कि उसने पुलिसकर्मियों को कोई गाली नहीं दी है। ये जो वीडियो वायरल हुआ है, वो पूरा वीडियो नहीं है।