युवक से प्रेम प्रसंग में मिली बेवफाई
पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र की एक युवती का आसिफ नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था। युवती का आरोप है कि आसिफ ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए, बाद में शादी से मुकर गया। करीब 9-10 महीने पहले युवती ने अमरिया थाने में आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। हालांकि, पुलिस ने तीन महीने पहले इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस बंद कर दिया। युवती ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उसे न्याय नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच उसे सूचना मिली कि आसिफ कहीं और शादी करने जा रहा है। इससे दुखी होकर उसने ज़हर खा लिया और न्याय के लिए सीधे अमरिया थाने पहुंच गई।
थाने में बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत
थाने में पहुंचने के बाद पुलिस ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की, पर जैसे ही उसने बताया कि उसने ज़हर खा लिया है, तो पुलिसकर्मी उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जबकि आरोपी आसिफ का परिवार सक्षम है।
मौत से पहले का वीडियो बयान हुआ वायरल
मृतक युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह अपने हालात और पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए दिख रही है। वीडियो में उसने आरोप लगाया कि अमरिया थाने के एसओ ने पैसे लेकर आरोपी का पक्ष लिया और उससे कहा, “जाकर ज़हर खा लो।” वीडियो में उसने कहा, “एसओ ने मेरी जान ले ली,” और अपनी मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। वह कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार थाने पहुंची, लेकिन हर बार उसे टरका दिया गया।
पुलिस की चुप्पी और इलाके में आक्रोश
इस घटना को लेकर पीलीभीत पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन पीड़िता के वायरल बयान ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले ने महिला अपराधों से निपटने में पुलिस की संवेदनशीलता को उजागर किया है। अमरिया की इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है, लोग पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता का शव पोस्टमार्टम के बाद पीलीभीत वापस ले जाया गया, जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किये जाने की तैयारी चल रही है।