scriptछह टीएसआई को फिर बनाया थाने में दरोगा, एडीजी ट्रैफिक के आदेश पर एसएसपी की कार्रवाई से हड़कंप | Patrika News
बरेली

छह टीएसआई को फिर बनाया थाने में दरोगा, एडीजी ट्रैफिक के आदेश पर एसएसपी की कार्रवाई से हड़कंप

एसएसपी अनुराग आर्य ने सिविल पुलिस के छह ट्रैफिक सब इंस्पेक्टरों (टीएसआई) को ट्रैफिक पुलिस से हटाकर जिले के विभिन्न थानों में स्थानांतरित कर दिया।तत्कालीन एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को एक पत्र भेजा था

बरेलीOct 28, 2024 / 10:37 am

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिविल पुलिस के छह ट्रैफिक सब इंस्पेक्टरों (टीएसआई) को ट्रैफिक पुलिस से हटाकर जिले के विभिन्न थानों में स्थानांतरित कर दिया।तत्कालीन एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को एक पत्र भेजा था जिसमें साफ निर्देश दिए गए थे कि टीआई और टीएसआई समेत सभी पदों पर यातायात निदेशालय से ही तैनाती होनी चाहिए। इसके बावजूद बरेली में इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था, जिस पर बीडी पॉलसन ने 8 जनवरी सहित कई बार रिमाइंडर भेजकर नाराजगी जताई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले की कमान संभालते ही इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और ट्रैफिक पुलिस में तैनात छह टीएसआई को थानों में नियुक्त कर दिया। इसमें दुष्यन्त कुमार को फरीदपुर, केशवदत्त शर्मा को भोजीपुरा, नन्द किशोर को क्योंलडिया, बलेंद्र सिंह को शेरगढ़, प्रमोद कुमार को विशारतगंज और खेमपाल सिंह को भुता थाना में भेजा गया है।

टीएसआई को टीआई का कार्यभार दे दिया गया था

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के बजाए एसपी ट्रैफिक शिवराज के आने के बाद कुछ विभागीय मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा था। कई टीएसआई को नियमों को नजरअंदाज करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) का चार्ज दे दिया गया था, जबकि टीएसआई की तैनाती विशेष प्रशिक्षण के बाद की जानी चाहिए थी। इस पर तत्कालीन एडीजी ट्रैफिक बीडी पॉलसन ने दोबारा पत्र जारी कर नाराजगी जताई थी।

हेड कांस्टेबल से सीधे बने इंस्पेक्टर, बिना प्रशिक्षण के

ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात केशव दत्त, नंद किशोर, और बलेंद्र सिंह को हाल ही में सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला था। नियमों के अनुसार, टीएसआई को सीतापुर के एपीटीसी (प्रशिक्षण) कोर्स के बाद यातायात निदेशालय से नियुक्ति मिलनी चाहिए थी। लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने बिना प्रशिक्षण के ही इन तीनों को टीआई के पदों पर तैनात कर दिया था।

Hindi News / Bareilly / छह टीएसआई को फिर बनाया थाने में दरोगा, एडीजी ट्रैफिक के आदेश पर एसएसपी की कार्रवाई से हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो