यह भी पढ़ें Ground Breaking Ceremony में बरेली के तीन प्रोजेक्ट, केन्द्रीय मंत्री समेत 100 लोगों ने देखा लाइव तपेश्वर नाथ में हुआ जलाभिषेक सावन के पहले सोमवार पर नाथ नगरी जलाभिषेक समिति ने सुभाषनगर स्थित तपेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। सैकड़ों की संख्या में भगवान के भक्तों का जत्था श्यामगंज से रवाना हुआ और शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ तपेश्वरनाथ मन्दिर पहुँचा। वहां पर भगवान भोले पर जलाभिषेक करने के साथ ही भव्य आरती भी हुई। इस दौरान पूरा मन्दिर परिसर बाबा भोले के जयकरों से गूंज उठा।
अन्य मंदिरों में भी पहुँचे भक्त शहर की चारों दिशाओं में शिव मंदिर होने की वजह से बरेली को नाथ नगरी कहते हैं। सावन के पहले सोमवार पर शहर के सभी शिव मंदिरों में भगवान शंकर के भक्तों की लाइन लगी हुई है। सुबह से ही भक्त अलखनाथ, मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ, पशुपतिनाथ और बनखण्डीनाथ मन्दिर में पहुँच रहे हैं।
यह भी पढ़ें चार चीनी मिलों पर गन्ना किसा्नों का 414 करोड़ रुपये बकाया, सपा ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो बड़ी संख्या में पहुँचे कांवड़िए सावन के पहले सोमवार पर बड़ी संख्या में कांवड़िए भी गंगा जल लेकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुँच रहे हैं। कावड़िए बदायूं के कछला से और हरिद्वार से जल लेकर बरेली पहुँचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
यह भी पढ़ें एससी आयोग अध्यक्ष ने कहा बंद हो जाएगी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ग्रांट सुरक्षा के कड़े इंतजाम सावन के पहले सोमवार और कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।मंदिरों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही मंदिरों में काफी तादात में पुलिस भी तैनात की गई है इसके साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिरों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम भी तैनात की गई है।