समरीन ने बताया कि करीब 5 महीने पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और तभी से वह संपर्क में हैं। पहले दोनों की दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। समरीन ने मित्रपाल से शादी करने के लिए कहा। इस पर वह भी तैयार हो गए।
सोमवार को दोनों बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। आचार्य केके शंखधार को अपनी मोहब्बत के बारे मे बताया। दोनों ने बालिग होने के प्रपत्र दिए। इसके बाद आचार्य ने समरीन का शुद्धिकरण कराकर विवाह कराया। समरीन निवासी कुंआ डांडा सेंथल ने अपना नाम बदलकर अब सुमन यादव रखा है। सुमन यादव ने कहा कि मैं इस्लाम धर्म की हूं लेकिन मेरा विश्वास वैदिक/ हिन्दू धर्म में है। वह बालिग है और खुद की इच्छा से बिना किसी जोर दबाब व बिना लालच के दहेज रहित विवाह उसने मित्रपाल यादव निवासी ग्राम बरकापुर भंडसर, इज्जतनगर, बरेली से कर लिया। मित्रपाल यादव प्राइवेट जॉब करते हैं।