scriptबस के कंडक्टर ने खरगोश का काटा किराया, वसूल लिए इतने पैसे, रोडवेज ने की कार्रवाई | Roadways bus conductor deducted fare for rabbit recovered so much money bareilly news | Patrika News
बरेली

बस के कंडक्टर ने खरगोश का काटा किराया, वसूल लिए इतने पैसे, रोडवेज ने की कार्रवाई

Bareilly News: यूपी के परिवहन विभाग से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जिसमें रोडवेज बस के कंडक्टर ने खरगोश के दो टिकट काट दिए।

बरेलीJun 25, 2024 / 10:17 am

Sanjana Singh

Bareilly News

Bareilly News

Bareilly News: रोडवेज बस में बस कंडक्टर ने सफर कर रहे यात्री के साथ पिंजरे में बैठे दो खरगोश के भी दो हाफ टिकट काट दिए। यात्री ने मामले की शिकायत एक्स पर की तो मुख्यालय के अफसर हरकत में आए। बरेली डिपो से पूछताछ हुई और बस कंडक्टर रूट ऑफ कर दिया गया।
परिवहन निगम के परिचालकों को नियमावली की जानकारी नहीं है। यही वजह रही कि बरेली डिपो के एक कंडक्टर ने बस में दो खरगोश को भी टिकट काटकर यात्रा करा दी। इतना ही नहीं, कंडक्टर ने खरगोश को यात्री मानते हुए टिकट भी बना दिया।
यह भी पढ़ें

युवक की नाक से निकला जिंदा जोंक, 19 दिन तक चूसता रहा खून, झरने में नहाते समय घुसा

सोशल मीडिया पर की बस कंडक्टर की मनमानी की शिकायत

बरेली डिपो की बस बदायूं जा रही थी। बस में यात्री विकेंद्र शर्मा ने एक्स पर बस कंडक्टर की मनमानी की शिकायत की। जहां पिंजरे में खरगोश के दो बच्चे होने पर कंडक्टर ने एक फुल टिकट के आधार पर 75 रुपए का टिकट बना दिया। जबकि एक यात्री से सामान ले जाने के नाम पर 450 रुपए लिए और टिकट भी नहीं दिया। बरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News/ Bareilly / बस के कंडक्टर ने खरगोश का काटा किराया, वसूल लिए इतने पैसे, रोडवेज ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो