देवचरा बाजार से लौटते समय हुई घटना
भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा के गांव नकटपुर निवासी रिटायर्ड फौजी राजवीर सिंह सोमवार को किसी काम से बाइक से देवचरा जा रहे थे तभी सांड ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रिटायर्ड फौजी पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी
फौजी के बेटे युवराज सिंह ने बताया कि पापा की मौत से उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। फौजी के परिवार में उनके बुजुर्ग मां बाप और पत्नी व एक बेटा और बेटी है। परिवार में कमाने वाले सिर्फ वही अकेले थे। ऐसे में उनकी मौत से परिवार को आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ेगा। बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे है।