प्रेमनगर की रहने वाली युवती ने बताया कि डीडीपुरम में टपरी कैफे की मालिक शिफत अंसारी से उसकी जान पहचान थी। शिफत ने उससे तीन हजार उधार लिए थे। एक सितंबर को उसने शिफत अंसारी से अपने रुपयों की मांग की। जिस पर उसने अगले दिन उसे टपरी कैफे में बुलाया। शाम को 6 बजे युवती जब कैफे में पहुंची तो शिफत अंसारी दो लड़कों के साथ मौजूद थी। वह युवती को लेकर कैफे के अंदर चली गई। इसके बाद उसे बातों में उलझाया। कहा कि रुपये सेटेलाइट के पास होटल में मिलेंगे, वहां जाना पड़ेगा।
युवती जब सेटेलाइट के पास होटल रजानी पहुंची। वहां दो कमरे बुक थे। शिफत अंसारी व उसके साथ दोनों लड़कों ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशा दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे गालियां दीं । कहा कि हमने गाय के मांस के कबाब खिला दिए हैं। तेरा धर्म भ्रष्ट हो गया है। उसकी वीडियो बनाई। वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी। कहा कि अब 30 हजार भूल जाओ। पांच लाख लाकर दो नहीं तो तेरे वीडियो वायरल कर देंगे। दोनों लड़कों ने धमकाया कि वह उसके साथ संबंध बनाते रहे। नहीं तो उसे जान से मार देंगे। मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की गई इसके बाद थाना बारादरी में शिफत अंसारी और दो अज्ञात लड़कों के खिलाफ गैंगरेप, बेहोश करना, रंगदारी मांगना, एससी एसटी एक्ट जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है