बरेली

प्रधान समेत नमाजियों की गिरफ्तारी के विरोध में रजा एक्शन कमेटी, कही ये बड़ी बात

बहेड़ी में एक कथित धार्मिक स्थल में नमाज पढ़े जाने मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधान समेत चार नमाजियों की गिरफ्तारी के बाद रजा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

बरेलीJan 19, 2025 / 07:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। बहेड़ी में एक कथित धार्मिक स्थल में नमाज पढ़े जाने मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधान समेत चार नमाजियों की गिरफ्तारी के बाद रजा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मौलाना अदनान रजा ने कहा कि इस गांव में लंबे समय से मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक नमाज अदा करते आ रहे हैं। अब तक कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व शांतिपूर्वक नमाज अदा करने वालों का वीडियो वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

ड्रोन से बनाया गया था वीडियो, इसके बाद दर्ज हुई एफआईआर

शुक्रवार को हिमांशु पटेल ने एक्स पर ड्रोन कैमरे से बनाया वीडियो पोस्ट किया। इसमें चहारदीवारी पर टिन शेड डालकर गांव के कुछ लोग नमाज अदा करते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि गांव में न कोई मंदिर है, न ही मस्जिद। गांव में 38 प्रतिशत हिंदू और 62 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। वहां कदीर अहमद का 200 वर्ग गज का भूखंड है, जिसकी चहारदीवारी बनवाकर टिन शेड डाला गया था। गांव के प्रधान के इशारे पर ग्रामीण काफी दिन से इसमें गुपचुप तरीके से नमाज अदा कर रहे थे। इस मामले में बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

प्रधान समेत चार लोग गिरफ्तार

पुलिस ने ग्राम प्रधान आरिफ, कदीर अहमद, मुजम्मिल, मोहम्मद आरिफ, अकील अहमद, छोटे, मोहम्मद शाहिद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ अनुमति के बिना सामूहिक नमाज अदा करने, अवैध रूप से मस्जिद बनाने का मामला दर्ज किया है। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि मामले कि जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया था। कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उस स्थान को सील कर दिया गया है।

Hindi News / Bareilly / प्रधान समेत नमाजियों की गिरफ्तारी के विरोध में रजा एक्शन कमेटी, कही ये बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.