scriptनोएडा में काम करती थी रामपुर गार्डन की युवती, डिजिटल अरेस्ट कर दस लाख की धोखाधड़ी, धमकी जानकार रह जाएंगे दंग | Patrika News
बरेली

नोएडा में काम करती थी रामपुर गार्डन की युवती, डिजिटल अरेस्ट कर दस लाख की धोखाधड़ी, धमकी जानकार रह जाएंगे दंग

रामपुर बाग निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने ड्रग्स के आरोप में पूछताछ के बहाने फंसाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और लोन लेकर दस लाख रुपये की ठगी कर ली।

बरेलीOct 19, 2024 / 09:11 am

Avanish Pandey

बरेली रामपुर बाग निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने ड्रग्स के आरोप में पूछताछ के बहाने फंसाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और लोन लेकर दस लाख रुपये की ठगी कर ली। इस घटना की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई गई है।

नोएडा की निजी कंपनी में करती है काम

रामपुर बाग निवासी आयुषी जायसवाल नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को उन्हें एक व्यक्ति ने फेडेक्स कोरियर के नाम से कॉल की। उस व्यक्ति ने कहा कि उनका कोरियर मुंबई से ईरान भेजा जा रहा है, जिसमें पासपोर्ट और ड्रग्स हैं। आरोपी ने दावा किया कि मामले की पूछताछ साइबर क्राइम मुंबई से की जाएगी और उनकी कॉल स्काइप पर ट्रांसफर कर दी।

लोन से ठगे गए पैसे मुंबई के खाते में भेजे गए

आयुषी ने पुलिस को बताया कि स्काइप कॉल के दौरान उन्हें एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद, आरोपी के निर्देशों का पालन करते हुए, उनके खाते से दस लाख रुपये का लोन मंजूर हो गया और यह राशि केनरा बैंक, मुंबई के एक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। ठगी का एहसास होने पर आयुषी ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि छह लाख रुपये की रकम होल्ड कर दी गई है और बाकी की रकम वापस पाने की प्रक्रिया चल रही है।

Hindi News / Bareilly / नोएडा में काम करती थी रामपुर गार्डन की युवती, डिजिटल अरेस्ट कर दस लाख की धोखाधड़ी, धमकी जानकार रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो