पति के साथ एटीएम पर पैसे निकालने गई थी महिला
मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया सानी गांव निवासी संगीता अपने पति के साथ 18 नवंबर 2024 को मीरगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने गई थीं। एटीएम में पैसे निकालने की कई कोशिशें असफल रहीं। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड की वर्दी पहने एक व्यक्ति एटीएम कार्ड मांगा और कहा मैं ठीक से कार्ड लगाकर पैसे निकाल देता हूं। उसकी कोशिशों के बावजूद पैसे नहीं निकले, जिसके बाद संगीता अपने घर लौट आई। 22 नवंबर को जब संगीता अपने खाते की जांच करवाने बैंक पहुंचीं, तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 18 से 21 नवंबर के बीच में 1.85.885 रुपये निकाले जा चुके हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान कोई भी निकासी नहीं की थी।
सीसीटीवी के जरिए युवक की तलाश में जुटी पुलिस
संगीता ने पुलिस को दी गई शिकायत में घटना की पूरी जानकारी दी और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बैंक स्टाफ ने उनके एटीएम कार्ड को सही बताया, जिससे स्पष्ट होता है कि पैसे किसी और ने निकाले हैं। मीरगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।