scriptआंवला में बेल्डिंग करते समय फटा पेट्रोल टैंकर, दो घायल, बड़ा हादसा टला | Patrika News
बरेली

आंवला में बेल्डिंग करते समय फटा पेट्रोल टैंकर, दो घायल, बड़ा हादसा टला

आंवला में बेल्डिंग करने के दौरान तेज धमाके के साथ पेट्रोल टैंकर की बॉडी फट गई। आवाज सुनते ही अफर-तफरी का माहौल हो गया।

बरेलीDec 23, 2024 / 05:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। आंवला में बेल्डिंग करने के दौरान तेज धमाके के साथ पेट्रोल टैंकर की बॉडी फट गई। आवाज सुनते ही अफर-तफरी का माहौल हो गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज गया।

खाली था टैंकर, पेट्रोल होता तो हो जाता बड़ा हादसा

बरेली के आंवला में सोमवार सुबह करीब 8.45 बजे वेल्डिंग करने के दौरान टैंकर की बॉडी फट गई। जानकारी के मुताबिक आईओसी का टैंकर बरेली में तेल खाली करके आंवला गया था। चालक गणेश उर्फ रवि और क्लीनर ओमपाल ट्रक के कुछ हिस्से में वेल्डिंग कराने के लिए आंवला में अलीगंज अड्डे पर रुके थे।

स्टीम बनने के कारण फटी टैंकर की बॉडी

बेल्डिंग कराने के दौरान टैंकर में स्टीम बन गई और तेज धमाके के साथ टैंकर की बॉडी फट गई। इस दौरान ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची। इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रैंकर में लगी आग को बुझाया गया। साथ ही घायलों को आंवला सीएचसी भेजा, वहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Bareilly / आंवला में बेल्डिंग करते समय फटा पेट्रोल टैंकर, दो घायल, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो