मेहनत से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को किया जा रहा नजरअंदाज
नदीम ने बताया कि उनके साथ उत्तर प्रदेश के तीस जिलों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने भी आईएमसी से इस्तीफा दिया है। कहा कि मैने पार्टी के लिए दिन रात मेहनत और लगन से काम किया, लेकिन किसी को दिखाई नहीं दिया। आईएमसी में मेहनत से काम करने वालों को नजरअंदाज किया जाता है। यही कारण है कि लोग पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
मौलाना तौकीर ने सभी इकाइयों को पहले ही कर दिया भंग
आईएमसी में बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा सौंपा है। इससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में मौलाना तौकीर रजा खां का कहना है कि पहले से ही सभी इकाइयां भंग कर रखी है, तो कोई इस्तीफा कैसे दे सकता है। उन्होंने बताया कि कोई पद पर होगा तभी तो इस्तीफा देगा।