बरेली

पकौड़ी ने कर दी युवक की हत्या, तीन के खिलाफ कैंट में मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

कैंट क्षेत्र के बारी नगला में पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। हमलावरों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

बरेलीNov 03, 2024 / 11:09 am

Avanish Pandey

बरेली। कैंट क्षेत्र के बारी नगला में पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। हमलावरों ने युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मेवाराम और उनके दोनों बेटे सुनील और मुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मेवाराम और उनके बेटे सुनील को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपित की तलाश जारी है।

बाजार में पकौड़ी का ठेला लगाने पर हुआ झगड़ा

मृतक राजीव का बेटा अरविंद ने बताया कि उनके पिता राजीव भी बारी नगला के बाजार में ठेला लगाते थे। आरोप है कि इसी बात को लेकर मेवाराम और उनके बेटे राजीव से रंजिश रखने लगे थे। शनिवार शाम को जब राजीव अपने घर के बाहर खड़े थे, तो मेवाराम और उनके बेटे वहां पहुंचे और विवाद करने लगे। जब राजीव ने विरोध किया, तो आरोपितों ने लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया। हमले में राजीव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर पर भी चोट आई, जिससे वे बेहोश हो गए। परिवार वालों के बाहर आने तक आरोपित मौके से फरार हो चुके थे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजीव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी और फरार आरोपितयों की तलाश जारी है।

# में अब तक

चुनाव कोई जीते, भारत के साथ बने रहेंगे प्रगाढ़ संबंध

US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का जानिए पूरा प्रॉसेस, क्या है इलेक्टोरल कॉलेज सिस्टम, कैसे चुनते हैं राष्ट्रपति ?

भारतीयों के वोट से तय होगा अमेरिका का भाग्य, ट्रंप-हैरिस में किसे सुपरपॉवर की ‘पॉवर’ बना रहे भारतवंशी 

लिव इन रिलेशन: दोस्तों के साथ प्रेमी ने की कार में नर्स की हत्या की कोशिश, सर में मारी बोतल

US Elections के लिए वोटिंग जारी, जानिए भारत से कितनी अलग है यहां की चुनाव प्रक्रिया

यूपी में बंद सिनेमाघरों की फिर से बहार लौटेगी, सरकार ने दी प्रोत्साहन योजना, करना होगा ये काम

अटल सेतु पर वनवे ट्रैफिक, बदायूं से बरेली नहीं आएंगी गाड़ियां, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टेड लाइटें लगाई गईं

ट्रंप या हैरिस…कौन जीतेगा अमेरिका का चुनाव? इस जानवर ने की ये भविष्यवाणी

डीएम की बड़ी कार्रवाई, शस्त्र और पटाखा लाइसेंस के घोटालेबाज असलहा बाबू नरेंद्र प्रताप सस्पेंड

शहीद बाबा दीप सिंह द्वार के लोकार्पण में उमड़ा सर्व समाज

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / पकौड़ी ने कर दी युवक की हत्या, तीन के खिलाफ कैंट में मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.