script15 दिन में डेढ़ हजार शिकायतें पहुंचीं मुख्यालय, एसएसपी बोले ऐसे नहीं चलेगी थानेदारी, जारी कर दिया रेड कार्ड | Patrika News
बरेली

15 दिन में डेढ़ हजार शिकायतें पहुंचीं मुख्यालय, एसएसपी बोले ऐसे नहीं चलेगी थानेदारी, जारी कर दिया रेड कार्ड

बरेली में बेलगाम खाकी जनसुनवाई में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। एसएसपी सुबह से दोपहर 2 बजे तक बैठकर ऑफिस में शिकायतों का समाधान करते हैं। फरियादियों को संतुष्ट करते हैं, लेकिन थानों पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्हें दुत्कार कर भगाया जाता है।

बरेलीAug 08, 2024 / 10:39 am

Avanish Pandey

एसएसपी अनुराग आर्य |

बरेली। बरेली में बेलगाम खाकी जनसुनवाई में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। एसएसपी सुबह से दोपहर 2 बजे तक बैठकर ऑफिस में शिकायतों का समाधान करते हैं। फरियादियों को संतुष्ट करते हैं, लेकिन थानों पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्हें दुत्कार कर भगाया जाता है। बगैर ले देकर कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस की इस कार्य प्रणाली से नाराज एसएसपी ने 6 थानेदारों को रेड कार्ड जारी किए हैं। जिले के दर्जन भर इंस्पेक्टर एसएसपी के रडार पर आ गए हैं। उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
15 दिन में डेढ़ हजार से ज्यादा शिकायतें पहुंची एसएसपी ऑफिस

एक जुलाई से 15 जुलाई तक जिले के सभी 29 थानों पर कुल 2,372 फरियादी पहुंचे जबकि पुलिस कार्यालय में एसएसपी के समक्ष 1,579 शिकायतकर्ता पहुंचे। इसमें तीन जुलाई को सीबीगंज में हुई घटना में अभियोग न पंजीकृत करने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर राजबली की व्यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी जारी कर दी। जनसुनवाई में रुचि न लेने व थाने से अधिक प्रार्थना पत्र पुलिस कार्यालय पहुंचने पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम, इंस्पेक्टर कैंट जेएन पांडेय, इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक व बिशारतगंज इंस्पेक्टर दीपचंद को व्यक्तिगत पत्रावली पर रेड कार्ड जारी किया गया। जनसुनवाई में रुचि न लेने वाले थानेदारों से 10 बिंदुओं पर जवाब मांगा है। सुधार न होने पर अनुशासनहीनता व उदंडता पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
50 फ़ीसदी से ज्यादा शिकायत पहुंची एसएसपी ऑफिस, थानेदार फेल

16 से 31 जुलाई की तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार कराई गई जिसमें पता चला कि किला के 54 प्रतिशत, भमोरा के 58 प्रतिशत, फरीदपुर के 57 प्रतिशत, आंवला के 38 प्रतिशत, विशातरगंज के 40 प्रतिशत व मीरगंज के 50 प्रतिशत फरियादी थाने के बजाय पुलिस कार्यालय पहुंचे। किला में इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह, भमोरा ऋषिपाल सिंह, आंवला सिद्धार्थ सिंह तोमर, बिशारतगंज दीपचंद, मीरगंज इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह संभाल हैं।
जनसुनवाई में अलीगंज अशोक को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि
अलीगंज में सबसे ज्यादा सुधार दिखा है। मात्र 15 प्रतिशत फरियादी ही पुलिस कार्यालय पहुंचे। एसएसपी अलीगंज एसओ अजय कुमार व जनसुनवाई अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

Hindi News / Bareilly / 15 दिन में डेढ़ हजार शिकायतें पहुंचीं मुख्यालय, एसएसपी बोले ऐसे नहीं चलेगी थानेदारी, जारी कर दिया रेड कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो