scriptदीपावली पर अस्थायी पटाखा बाजार में स्काई शॉट, चटाई, रॉकेट, जुगनू, पीकॉक, बटरफ्लाई और चटर-पटर की धूम | Patrika News
बरेली

दीपावली पर अस्थायी पटाखा बाजार में स्काई शॉट, चटाई, रॉकेट, जुगनू, पीकॉक, बटरफ्लाई और चटर-पटर की धूम

दीपावली के मौके पर बरेली में अस्थायी पटाखा बाजार सज चुका है, और ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इस बार रामलीला ग्राउंड में अस्थाई पटाखा बाजार लगाया गया है, जहां भसीन, सूद, और केतन समेत कई बड़े आतिशबाजी कारोबारियों ने अपने अस्थाई शोरूम सजाए हैं, और वहां जमकर खरीदारी हो रही है।

बरेलीOct 31, 2024 / 03:49 pm

Avanish Pandey

बरेली। दीपावली के मौके पर बरेली में अस्थायी पटाखा बाजार सज चुका है, और ग्राहकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। इस बार रामलीला ग्राउंड में अस्थाई पटाखा बाजार लगाया गया है, जहां भसीन, सूद, और केतन समेत कई बड़े आतिशबाजी कारोबारियों ने अपने अस्थाई शोरूम सजाए हैं, और वहां जमकर खरीदारी हो रही है। सत्यम टेंट हाउस के मालिक ने बताया कि पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं ताकि लोग सुरक्षित तरीके से खरीदारी कर सकें। इस बार ग्रीन पटाखों की मांग ज्यादा है, क्योंकि ये कम आवाज करते हैं और अधिक रोशनी बिखेरते हैं। मोरपंखी और जुगनू जैसे पटाखे लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

आठ स्थानों पर जिला प्रशासन निधि पटाखा बाजार लगाने की अनुमति

जिला प्रशासन ने शहर के आठ स्थानों पर पटाखा बाजार लगाने की अनुमति दी है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। छोटे बच्चों के लिए फुलझड़ी, अनार, पॉप-पॉप और चरखी पटाखे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जबकि युवा वर्ग में स्काई शॉट, चटाई, और रॉकेट की मांग ज्यादा देखी जा रही है। जुगनू, पीकॉक, चटर-पटर, बटरफ्लाई और फोर-इन-वन स्काई शॉट जैसे पटाखे भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

चाइनीज पटाखे नहीं, केवल स्वदेशी आइटम की बिक्री

पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि इस बार बाजार में सिर्फ स्वदेशी पटाखे हैं, और चाइनीज पटाखों की बिक्री नहीं हो रही है। फुलझड़ी प्रति पैकेट 5 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में उपलब्ध है, जबकि चकरी की कीमत 20 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रति पीस और अनार की कीमत 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये प्रति पैकेट है।

बरेली में यहां सजे पटाखा बाजार

बिशप कॉनराड के पास कैंट, आईटीआर ग्राउंड सीबीगंज, तिलक इंटर कॉलेज मैदान, हार्टमन के पास रामलीला मैदान, एमबी इंटर कॉलेज मैदान, इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान, रेलवे कॉलोनी मैदान सुभाष नगर और कैंट सदर बाजार मैदान में पटाखों की बिक्री की जा रही है।

महंगे हुए पटाखे, थोक में 20 फीसदी बढ़ी कीमतें

इस बार पटाखों की कीमतों में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिससे ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। पटाखा विक्रेता राज कुमार गुप्ता के अनुसार, आतिशबाजी की कीमत पिछले सालों की तुलना में 20% तक बढ़ गई है। थोक में महंगाई के कारण फुटकर में कीमतें और भी ज्यादा हैं। विक्रेता नितिन ने बताया कि खासकर बच्चों के लिए कम आवाज और अधिक रोशनी वाले पटाखे बाजार में उपलब्ध हैं।

Hindi News / Bareilly / दीपावली पर अस्थायी पटाखा बाजार में स्काई शॉट, चटाई, रॉकेट, जुगनू, पीकॉक, बटरफ्लाई और चटर-पटर की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो