मृतक के नाम की करोड़ों की जमीन कब्जा करने की कोशिश
इज्जतनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। इस मामले में पीलीभीत के राइस मिलर अर्पित अग्रवाल और संतोष टंडन की बेटी प्रियंका टंडन ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थीं। प्रियंका टंडन की शिकायत पर नितेंद्र नाथ मिश्रा, पुरुषोत्तम गंगवार, अंकुर कुमार जैसवार, राजकुमार, ओमप्रकाश, नन्हें अहमद और नरवीर शर्मा सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था। इनमें से आरोपियों अंकुर जैसवार, राजकुमार, पुरुषोत्तम गंगवार, और ओमप्रकाश ने जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। हालांकि, सुनवाई के दौरान कोई भी पक्ष कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ। इस कारण अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।
फर्जीवाड़े की साजिश का खुलासा
करमपुर चौधरी निवासी नन्हें, नसीबीगंज के मथुरापुर निवासी बब्लू कश्यप और तिलियापुर निवासी ख्वाजुद्दीन ने मिलकर भुता के सहजनपुर गांव के हेतराम निवासी राजू उर्फ राजदीप को फर्जी संतोष टंडन बनाकर पीलीभीत के राइस मिलर अर्पित अग्रवाल और अन्य को जमीन का एग्रीमेंट करा दिया था।जब इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ, तो असली संतोष टंडन की बेटी प्रियंका टंडन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अदालत के इस फैसले के बाद आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।