बरेली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: शिक्षिकों और स्कूली बच्चों को बताया वोट डालने का महत्व, दिलाई गई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीआईसी आडिटोरियम में शिक्षिकों और स्कूली बच्चों को वोटर बनने का अधिकार और वोट डालने की महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षिकाओं ने राष्ट्रभक्ति गीत सुनाए।

बरेलीJan 25, 2025 / 02:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जीआईसी आडिटोरियम में शिक्षिकों और स्कूली बच्चों को वोटर बनने का अधिकार और वोट डालने की महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान शिक्षिकाओं ने राष्ट्रभक्ति गीत सुनाए। वहीं अधिक मतदाता बनाने पर सम्मान किया और मतदान हमारा अधिकार की शपथ दिलाई गई। वहीं पोलिंग बूथों पर बीएलओ ने मताधिकार के इस्तेमाल की शपथ दिलाई।

प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना जरुरी

कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना जरुरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने कार्यक्षेत्र में मतदाता जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। सीडीओ जगप्रवेश ने भी अधिकारियों से जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। जिले में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान के अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई।

ये अफसर रहे मौजूद

इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए, एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह, सीएमओ विश्राम सिंह, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्कूल की शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद रहे। अधिकारियों ने शपथ ली कि वे हर व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मताधिकार से वंचित न रहे।

Hindi News / Bareilly / राष्ट्रीय मतदाता दिवस: शिक्षिकों और स्कूली बच्चों को बताया वोट डालने का महत्व, दिलाई गई शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.