scriptनैनीताल हाइवे : दुकानों के आगे से हटा अवैध निर्माण, जेसीबी और अफसरों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद | Patrika News
बरेली

नैनीताल हाइवे : दुकानों के आगे से हटा अवैध निर्माण, जेसीबी और अफसरों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद

नैनीताल रोड पर रविवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया।

बरेलीOct 27, 2024 / 07:53 pm

Avanish Pandey

बरेली। नैनीताल रोड पर रविवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही, जबकि दुकानदारों ने भी सहयोग करते हुए अपनी दुकानों का सामान हटाना शुरू कर दिया।

पुलिस और NHAI का संयुक्त अभियान

इज्जतनगर और प्रेम नगर थानों की पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीनों की सहायता से पक्के निर्माणों को तोड़ दिया, जिससे अतिक्रमण को हटाया जा सके।

एयर फोर्स स्टेशन तक चला अभियान, भारी मात्रा में सामान जब्त

अभियान का दायरा एयर फोर्स स्टेशन तक रहा, जिसमें अवैध ढांचों को हटाया गया और दुकानदारों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया। पहले से सूचना मिलने के कारण कई दुकानदारों ने अभियान शुरू होने से पहले ही अपने सामान को स्वयं हटा लिया था।

शांतिपूर्ण अभियान पुलिस बल की मौजूदगी में सफल

पुलिस की मौजूदगी के चलते अभियान में कोई विरोध नहीं हुआ, और दुकानदारों ने शांतिपूर्वक सहयोग किया। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इस अभियान के कारण नैनीताल रोड पर यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। इसके साथ ही भविष्य में अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की योजना बनाई जा रही है।भविष्य में अतिक्रमण रोकने की योजना NHAI और प्रशासन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सड़कें व्यवस्थित रहें, इसके लिए अवैध निर्माण पर कड़ी नजर रखी जाएगी और ऐसे निर्माण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / नैनीताल हाइवे : दुकानों के आगे से हटा अवैध निर्माण, जेसीबी और अफसरों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद

ट्रेंडिंग वीडियो