लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
बरेली बार एसोसिएशन के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिन पुलिस कर्मियों ने वकीलों पर लाठी चार्ज की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बार एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी ने कहा कि जिला जज के कहने पर पुलिस ने वकीलों पर जो अत्याचार किया है उसकी भरपाई सिर्फ पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई से ही हो सकती है।
घायल वकीलों को 5 लाख के मुआवजे की मांग
गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को जिला जज द्वारा अमर्यादित कार्य किया गया। निहत्था वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया। हम सभी वकील उसका विरोध करते हैं। आज हमने मानव श्रृंखला बनाई ओर विधिक कार्य का विरोध करते हुए गाजियाबाद जिला जज के स्थानांतरण की मांग की है। घायल वकीलों को 5 लाख के मुआवजे की मांग की है। इस दौरान कैलाश चन्द्र गुप्ता, मनोज कुमार, शेर सिंह गंगवार, अनुपम अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, ललित कुमार, वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी, मो नसीम सैफी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।