scriptविवेचक दरोगाओं को मिलेंगे एंड्रॉयड मोबाइल, एसएसपी ने दिए ये निर्देश | Patrika News
बरेली

विवेचक दरोगाओं को मिलेंगे एंड्रॉयड मोबाइल, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

नए कानून में वीडियो साक्ष्य को काफी महत्व दिया गया है, लेकिन कई बार विवेचक स्मार्टफोन न होने का बहाना बना देते हैं।

बरेलीDec 30, 2024 / 04:21 pm

Avanish Pandey

बरेली। नए कानून में वीडियो साक्ष्य को काफी महत्व दिया गया है, लेकिन कई बार विवेचक स्मार्टफोन न होने का बहाना बना देते हैं। अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत बरेली जिले के 826 विवेचकों को स्मार्टफोन मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें विवेचना संबंधी ज्यादातर कार्रवाई इसी के माध्यम से करनी होगी।

पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट फोन देने का निर्णय

एसएसपी ने बताया कि पुरानी व्यवस्था में मोबाइल फोन के फोटो-वीडियो व अन्य प्रकार के इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों को खारिज कर दिया जाता था, जबकि नए कानूनों में इन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इसी वजह से शासन ने कुछ जिलों के विवेचकों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है। सूची में बरेली भी शामिल है। यहां पहले चरण में 826 विवेचकों (इंस्पेक्टर-दरोगा) को स्मार्टफोन देने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है।

फोन से घटनास्थल के फोटो लेकर सर्वर पर करने होंगे अपलोड

एसएसपी के मुताबिक घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के फोटो, बरामदगी के फोटो व वीडियो बनाकर अपलोड किए जा सकेंगे। ये साक्ष्य खुद ही मुकदमे की विवेचना संबंधी सर्वर पर सेव हो जाएंगे। सुनवाई के दौरान कोर्ट में इनको देखा जा सकेगा। सभी फोटो-वीडियो, पुलिसकर्मियों को गवाही की सूचना ऑनलाइन मिलेगी। साथ ही इन फोटो-वीडियो व साक्ष्य की गोपनीयता बनी रहेगी।

Hindi News / Bareilly / विवेचक दरोगाओं को मिलेंगे एंड्रॉयड मोबाइल, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो