scriptइन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने रचा नया इतिहास, डाक विभाग ने जारी किया विशेष टिकट | Patrika News
बरेली

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने रचा नया इतिहास, डाक विभाग ने जारी किया विशेष टिकट

प्रधान डाकघर में भारत की सांस्कृतिक विरासत विषय पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बरेली पैक्स 2024’ के दौरान इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली पर विशेष आवरण और स्टैंप का विमोचन किया गया।

बरेलीDec 14, 2024 / 07:23 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रधान डाकघर में भारत की सांस्कृतिक विरासत विषय पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘बरेली पैक्स 2024’ के दौरान इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली पर विशेष आवरण और स्टैंप का विमोचन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बरेली के मेयर और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, डॉ. उमेश गौतम, ने पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में विशेष आवरण का विमोचन किया।

विशेष आवरण और डाल टिकट का विमोचन

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के विशेष आवरण पर डाक टिकट चिपकाकर इसे औपचारिक रूप से जारी किया। वहीं पोस्टमास्टर जनरल अतुल कुमार श्रीवास्तव ने डॉ. उमेश गौतम की तस्वीर वाले डाक टिकट का विमोचन किया और इसे महापौर को भेंट किया।

पीएम की पहल से मिली डाकघरों को नई दिशा और ऊर्जा

डॉ. उमेश गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि डाकघरों को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा, “जहां पहले डाकघर की व्यवस्था बंद होने के कगार पर थी, उसे पुनर्जीवित कर आधुनिक बनाया गया है।” उन्होंने सुझाव दिया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी स्कूलों और विश्वविद्यालयों में आयोजित की जानी चाहिए। इसका उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें भारत के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है।

प्रदर्शनी के विशेष तथ्य

बरेली में पहली बार किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का विशेष आवरण, विशेष स्टैंप, आवरण और डाक टिकट दोनों जारी हुए। वहीं पहली बार किसी महापौर का डाक टिकट जारी किया गया। इस कार्यक्रम ने बरेली और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में अपनी छाप छोड़ी।

Hindi News / Bareilly / इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने रचा नया इतिहास, डाक विभाग ने जारी किया विशेष टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो