अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं, पुलिस तलाश में जुटी
बिथरी चैनपुर के कचोली गांव के जंगल में रवि का परिवार रहता है। शनिवार रात रवि की पत्नी मीना अपने आठ माह के बच्चे के साथ सो रही थी। रविवार सुबह 5 बजे जब महिला ने देखा तो बच्चा गायब था। बच्चा गायब होने की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। रवि और गांव के लोगों ने इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गई है। पुलिस ने काफी देर तक बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
घर में नहीं है दरवाज, लोगों ने कहा बच्चे को ले गया कोई जानवर
रवि का घर जंगल में है, घर में दरवाजा भी नहीं है। घर पर पर्दा पड़ा हुआ है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। माना जा रहा है कि बच्चे को जंगल का कोई जानवर ले गया होगा। बड़ी बात ये है कि बच्चा बहुत छोटा है। 8 महीने के बच्चे को अगर कोई ले जाएगा तो वो शोर भी नहीं मचा पाएगा। न ही किसी आदमी या जानवर के चंगुल से बचकर भाग सकेगा।
परिवार काफी गरीब, अपहरण का सवाल ही नहीं
इस मामले में बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार का कहना है कि जहां से बच्चा गायब हुआ है। वो घर जंगल में है। परिवार काफी गरीब है। इसलिए अपहरण नहीं हो सकता।
पहले भी गायब हो चुकी है एक बच्ची
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगता है कोई जानवर बच्चे को ले गया है। क्योंकि कुछ सालों पहले एक बच्ची कोहिनूर रात में सोते समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। पुलिस आज तक उसका सुराग भी नहीं लगा सकी है।