हुदैबिया कमेटी के नेशनल कन्वेनर डॉ0 एस ई हुदा ने बताया कि रविवार को शहर के एक होटल में हुदैबिया कमेटी के तत्वाधान में जम्हूरियत में बदलते हालात और दानीशवरान के ख्यालात विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें शहर के बुद्धिजीवियों ने अपनी राय रखी और हुदैबिया कमेटी ने ये निर्णय लिया कि लोकतंत्र में नकारात्मक राजनीति को रोकने के लिए नगर निगम निर्दलीय प्रत्याशी संयुक्त मोर्चे का गठन किया जाए। इस मोर्चे में पार्षद पद के ऐसे प्रत्याशियों को शामिल किया गया है जो किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से टिकट के मजबूत दावेदार थे लेकिन परन्तु उनके टिकट काट दिए गए।इन सभी प्रत्याशियों की अपने अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ है और हुदैबिया कमेटी इन निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रचार करेगी।
डॉ0 एस ई हुदा ने बताया कि जिन निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की गई है उनके सदन में पहुँचने पर इन मुद्दों पर अपना पक्ष रखने की अपील की गई है।
1- नाथ नगरी एयर टर्मिनल का नाम बदल कर आला हजरत नाथ नगरी एयर टर्मिनल का प्रस्ताव बोर्ड में पारित कराना 2- शाहदाना फ्लाई ओवर का नाम शाहदाना वली सरकार फ्लाई ओवर का प्रस्ताव बोर्ड में पारित कराना
3- सेटेलाइट पर प्रस्तावित ब्रिज का नाम हजरत शराफत और श्री राधेश्याम कथावाचक के नाम का प्रस्ताव पारित करना 4- अलखनाथ जी महाराज के नाम पर अलखनाथ ओवरब्रिज का प्रस्ताव पारित करना 5- मुस्लिम एवं दलित पिछड़ा तबके की बस्तियों के लिए व्यापक बजट और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए व्यापक प्रयास करना आदि
इन पार्षदों को देंगे समर्थन
हुदैबिया कमेटी के तत्वाधान में बने मोर्चे में वार्ड 15 से रिजवान, 26 मो0 दीन खान, वार्ड 29 से फौजी, वार्ड 33 से इरशाद, वार्ड 34 उवैश, वार्ड 51 से नदीम, वार्ड 52 मंटू, वार्ड 56 से अच्छे, वार्ड 76 से जाफर, वार्ड 34 से मुज्जमिल, वार्ड 80 से कैयया, वार्ड 78 से लइक, वार्ड 31 से नुरुद्दीन, वार्ड 30 से दानिश, वार्ड 74 से डॉक्टर मुजीब बेग, वार्ड 69 लकी, वार्ड 39 सरवर, वार्ड 11 से साबिर और 56 से अकलीम बेग को शामिल किया गया है।
समीकरण बिगाड़ेगा मोर्चा
निर्दलीय प्रत्याशियों का मोर्चा बनने के बाद ये प्रत्याशी जिस वार्ड में चुनाव लड़ रहे है वहां के प्रत्याशियों का समीकरण बिगड़ने की संभावना है।