scriptयूपी के इस जिले में एसएसपी ने बदले कई चौकी इंचार्ज, दरोगा किए हाजिर | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में एसएसपी ने बदले कई चौकी इंचार्ज, दरोगा किए हाजिर

एक बार फिर एसएसपी अनुराग आर्य ने आज सुबह तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। जिसमें 11 निरीक्षक और सात उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है।

बरेलीNov 08, 2024 / 01:59 pm

Avanish Pandey

बरेली। एक बार फिर एसएसपी अनुराग आर्य ने आज सुबह तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी। जिसमें 11 निरीक्षक और सात उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है। शुक्रवार को सुबह एसएसपी अनुराग आर्य ने सीबींगज थाने में तैनात निरीक्षक अपराध उत्तम कुमारए निरीक्षक अपराध थाना बारादरी शैलेंद्र कुमारए निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा यशपाल सिंहए चौकी प्रभारी कुआंडांडा थाना भुता निरीक्षक रामवीर सिंहए निरीक्षक कामेश कुमार थाना अलीगंज को क्राइम ब्रांच इंवेस्टिगेशन विंग भेजा है।
वहीं चौकी प्रभारी कुतुबखाना निरीक्षक सुभाष कुमार को निरीक्षक अपराध सीबीगंजए वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना विशारतगंज अरविंद सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बारादरीए इज्जतनगर थाने में तैनात निरीक्षक श्रवण कुमार को निरीक्षक अपराध थाना भोजीपुरा और वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना शाही दिलीप कुमार को निरीक्षक अपराध थाना क्योलड़िया का चार्ज सौंपा है। थाना बिथरी चैनपुर के एसएसआई वेद सिंह को निरीक्षक को साइबर अपराध क्षेत्राधिकारी कार्यालय मीरगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दरोगा जितेंद्र कुमार को कोतवाली से प्रभारी चौकी कुतुबखाना के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। मीरगंज थाने की लभारी चौकी इंचार्ज संजीव कुमार का गैरजनपद स्थानातंरण होने पर रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। बारादरी थाने में तैनात दरोगा सूरजपाल सिंह को प्रभारी चौकी लभारी थाना मीरगंज की जिम्मेदारी दी गई है। थाना देवरनियां में तैनात एसआई अंकित कुमार तोमर को प्रभारी चौकी कुंआडांडा थाना भुताए मीरगंज थाने में तैनात एसआई यतेंद्र कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा मीरगंज की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई राजेश कुमार को थाना भमोरा से थाना नवाबगंज भेजा गया है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में एसएसपी ने बदले कई चौकी इंचार्ज, दरोगा किए हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो