scriptयूपी के इस जिले में डीएम ने छह ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र किए निरस्त, जानें क्यों | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में डीएम ने छह ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र किए निरस्त, जानें क्यों

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत के छह ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।

बरेलीSep 18, 2024 / 08:51 pm

Avanish Pandey

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत के छह ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय-खण्ड पीलीभीत से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई।
प्रदेश भर में नहीं कर सकेंगे कोई भी निर्माण कार्य, डीएम को भेजे ईमेल

जिलाधिकारी ने बताया कि इन ठेकेदारों की फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर उनके हैसियत और चरित्र प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है। यह आदेश यूपी के सभी जिलाधिकारियों को मेल के माध्यम से भेज दिए गए हैं, ताकि प्रदेश में कहीं भी इन ठेकेदारों के प्रमाण पत्रों का उपयोग न हो सके।इन सभी ठेकेदारों के प्रमाण पत्र रद्द किए जाने के बाद उन्हें प्रदेश में किसी भी निर्माण कार्य में भाग लेने से रोका गया है। जिलाधिकारी ने यह आदेश प्रशासनिक सख्ती और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया है, ताकि सरकारी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
इन ठेकेदारों के प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं

  1. एम.आई. कंस्ट्रक्शन, पीलीभीत – प्रोप्राइटर: श्रीमती जाहिदा बेगम, पत्नी जीशान हुसैन, निवासी: ग्राम जिठनिया, अमरिया, पीलीभीत।
  2. सक्षम कंस्ट्रक्शन, पीलीभीत – प्रोप्राइटर: श्रीमती इन्दुमती, पत्नी अरविन्द कुमार सिंह, निवासी: गंगोत्रीपुरम, मोहल्ला थान सिंह, पीलीभीत।
  3. मोहम्मद अय्यूब कंस्ट्रक्शन, पीलीभीत – प्रोप्राइटर: मोहम्मद अय्यूब, पुत्र महबूब, निवासी: मोहल्ला यार खां, न्यूरिया, पीलीभीत।
  4. आर.एस. इंटरप्राइजेज, पीलीभीत – प्रोप्राइटर: समीउद्दीन, पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी: ग्राम फरदिया, तहसील अमरिया, पीलीभीत।
  5. मोहम्मद जीशान कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर, पीलीभीत – प्रोप्राइटर: मोहम्मद जीशान, पुत्र उस्मान हुसैन, निवासी: केजीएन फेस-2, निकट नकटादाना थाना कोतवाली, पीलीभीत।
  6. राजेश कुमार, पुत्र सोहन लाल, निवासी: ग्राम मरौरी मुस्तकिल, तहसील व जिला पीलीभीत।

Hindi News/ Bareilly / यूपी के इस जिले में डीएम ने छह ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र किए निरस्त, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो