24 दिन पहले की गई सिलिंग की कार्रवाई
कोतवाली क्षेत्र के बड़ा बाजार के कुंवर कृपा शंकर मार्केट दर्जी चौक में राजेश की अवैध रुप से बनी दुकानों पर बीडीए की ओर से सिलिंग की कार्रवाई की गई थी। 24 दिन के बाद दुकान मालिक ने बिना बीडीए से अनुमति लिए दुकानों को तोड़ दिया, और नई बिल्डिंग का निर्माण कराने लगा। बीडीए के अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद दुकान मालिक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
चोरी-छिपे कराया जा रहा निर्माण
बीडीए की टीम को लोगों ने बताया कि इन दुकानों को निर्माण चोरी-छिपे कराया जा रहा है। गली में होने के कारण इन लोगों को टीम आने का पहले ही पता चल जाता है, और यह काम बंद कर देते हैं। बीडीए के अवर अभियंता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ दुकान मालिक पर सख्त कार्रवाई की बात कही।