बरेली। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित इण्डिया फूड एक्सपो का आयोजन एक से तीन दिसंबर तक आईआईए परिसर गोमतीनगर लखनऊ में किया जाएगा। उद्घाटन उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता करेंगे। इस बार पहली बार पांच देश चीन, वियतनाम, यूगॉडा, उजवेकिस्तान और रूऑडा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित स्टाल लगाएंगे। इस संबंध में प्रेस वार्ता की गई।
बरेली•Nov 24, 2023 / 08:21 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / आईआईए लखनऊ में लगाएगी फूड एक्सपो, चीन समेत पांच देश होंगे शामिल, होगा भव्य उद्घाटन