scriptआईआईए लखनऊ में लगाएगी फूड एक्सपो, चीन समेत पांच देश होंगे शामिल, होगा भव्य उद्घाटन | IIA will organize a food expo in Lucknow, five countries including Chi | Patrika News
बरेली

आईआईए लखनऊ में लगाएगी फूड एक्सपो, चीन समेत पांच देश होंगे शामिल, होगा भव्य उद्घाटन

बरेली। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित इण्डिया फूड एक्सपो का आयोजन एक से तीन दिसंबर तक आईआईए परिसर गोमतीनगर लखनऊ में किया जाएगा। उद्घाटन उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता करेंगे। इस बार पहली बार पांच देश चीन, वियतनाम, यूगॉडा, उजवेकिस्तान और रूऑडा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों से संबंधित स्टाल लगाएंगे। इस संबंध में प्रेस वार्ता की गई।

बरेलीNov 24, 2023 / 08:21 pm

Avanish Pandey

udhkhatann.jpeg
दो दिसंबर को प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा

प्रेस वार्ता में चैप्टर चेयरमैन तनुज भसीन ने बताया कि वियतनाम इण्डिया फूड एक्सपो के लिए कंट्री पार्टनर भी है। इसके अलावा देशभर के 70 नामी गरामी कंपनियां अपने उत्पादों, मशीनरी और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। उद्यमियों के लिए फ्रेंचाइज बिजनेस प्राप्त करने का प्रबंध किया गया है। प्रदर्शनी सुबह 10 से सात बजे तक खुली रहेगी। दो दिसंबर को प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज पर राष्ट्रीय सेमिनार होगा। 30 नवंबर को इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व यूपी सरकार के एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के मार्स हॉल में किया जाएगा।
महासम्मेलन का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान और अपर मुख्य सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद मौजूद रहेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से चैप्टर सचिव मयूर धीरवानी, कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, नीरज गोयल, एसके सिंह, सुरेश सुंदरानी, रवि खण्डेलवाल, राकेश धीरवानी आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / आईआईए लखनऊ में लगाएगी फूड एक्सपो, चीन समेत पांच देश होंगे शामिल, होगा भव्य उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो