बरेली

महाकुंभ जा रहे हैं तो संभलकर कराएं कॉटेज बुकिंग, फर्जी वेबसाइट और नंबर से कारोबारी से 53 हजार ठगे

प्रयागराज के महाकुंभ में ठहरने के लिए कॉटेज बुक कराने के चक्कर में बरेली के एक व्यवसायी से 53,050 रुपये की ठगी हो गई। ठग ने परमार्थ कुंभ कॉटेज के नाम पर फर्जी बुकिंग लेटर जारी किया और राशि ट्रांसफर कराने के बाद फोन बंद कर दिया। पीड़ित व्यवसायी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई है।

बरेलीJan 26, 2025 / 11:51 am

Avanish Pandey

बरेली। प्रयागराज के महाकुंभ में ठहरने के लिए कॉटेज बुक कराने के चक्कर में बरेली के एक व्यवसायी से 53,050 रुपये की ठगी हो गई। ठग ने परमार्थ कुंभ कॉटेज के नाम पर फर्जी बुकिंग लेटर जारी किया और राशि ट्रांसफर कराने के बाद फोन बंद कर दिया। पीड़ित व्यवसायी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई है।

इंटरनेट पर मिली फर्जी वेबसाइट से हुई ठगी

इज्जतनगर, बरेली निवासी व्यवसायी ऋषभ ने बताया कि उनके पिता ने महाकुंभ में रुकने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया। इस दौरान उन्हें “परमार्थ कुंभ कॉटेज” नामक एक वेबसाइट मिली, जिसमें दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर बताया गया कि उनके कॉटेज अरैल सेक्टर-25 में स्थित हैं।

व्हाट्सएप से भेजी तस्वीरें, फिर लिया भुगतान

व्यवसायी के अनुसार, जिस नंबर से बात हुई, उसी से “परमार्थ कुंभ मेला प्रयागराज” के नाम से व्हाट्सएप अकाउंट भी बना हुआ था। ठग ने व्हाट्सएप पर कुछ तस्वीरें भेजकर भरोसा दिलाया। इसके बाद, पिता के कहने पर ऋषभ ने दो कॉटेज बुक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 53,050 रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।

फर्जी जीएसटी नंबर, कॉल उठाना किया बंद

बुकिंग लेटर में ठहरने के अलावा भोजन और नाश्ते की सुविधा का भी उल्लेख था। लेकिन भुगतान होते ही खुद को कंपनी का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने फोन उठाना बंद कर दिया। जब बुकिंग लेटर पर दिए गए जीएसटी नंबर की जांच की गई, तो पता चला कि वह आदित्य बिड़ला मनी लिमिटेड का है, जिससे ठगी की पुष्टि हुई। व्यवसायी ने इस धोखाधड़ी की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई है। प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है।

Hindi News / Bareilly / महाकुंभ जा रहे हैं तो संभलकर कराएं कॉटेज बुकिंग, फर्जी वेबसाइट और नंबर से कारोबारी से 53 हजार ठगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.