scriptपत्नी की मौत के गम में पति ने किया सुसाइड | Husband commits suicide due to grief of wife's death, live video before death surfaced | Patrika News
बरेली

पत्नी की मौत के गम में पति ने किया सुसाइड

बारादरी इलाके में पत्नी की मौत के बाद पति तनाव और अवसाद में रहने लगा। बार बार उसका मरने को मन करता था। पत्नी के जुदाई का गम वह एक माह भी नहीं झेल पाया।

बरेलीOct 29, 2024 / 02:01 pm

Avanish Pandey

मुरारी लाल उर्फ छन्नू यादव
( फाइल फोटो )

बरेली। बारादरी इलाके में पत्नी की मौत के बाद पति तनाव और अवसाद में रहने लगा। बार बार उसका मरने को मन करता था। पत्नी के जुदाई का गम वह एक माह भी नहीं झेल पाया। उसने कहा कि में आत्महत्या कर रहा हूं। ‘मैं सुमन के बिना नहीं रह सकता’।
पिछले माह हो गया था पत्नी का निधन

बारादरी क्षेत्र के कबाड़ वाली गली संजयनगर के रहने वाले मुरारी लाल उर्फ छन्नू यादव (42) की पत्नी का जुलाई में निधन हो गया था। पत्नी की मौत के गम ने उसे तोड़ दिया। वह तनाव में रहने लगा। उसने शुक्रवार शाम को अपने कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद किया है। उसके मोबाइल में मौत से पहले का वीडियो मिला है। मुरारी लाल ने कहा कि मैं सुमन के बिना नहीं रह सकता। सुमन की बहुत याद आ रही है। 22 सालों में हम लोग कभी अकेले नहीं रहे हैं। ऐसे में अब मैं कैसे अकेला रह सकता हूं। मुझे माफ कर देना, आप सभी लोग अपना ध्यान रखना। मैं मर रहा हूं।
मौत से पहले कर लिया अंतिम संस्कार का इंतजाम

मुरारी लाल ने कहा कि मेरे लॉकर में 10 हजार रुपये रखे हैं। उसे निकाल कर मेरा अंतिम संस्कार कर देना। मेरी अंतिम इच्छा है कि सुमन और मेरे अस्थियों को एक साथ प्रवाहित करें। दूसरी तरफ सुसाइड नोट में भाई और भाभी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडे ने बताया कि वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Hindi News / Bareilly / पत्नी की मौत के गम में पति ने किया सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो