बरेली

लव जेहाद के चंगुल से निकली होमगार्ड की बेटी, कोर्ट में दिए बयान, मां-बाप के साथ जाऊंगी, जाने मामला

बरेली में एक छात्रा को लव जेहाद में फंसाकर अपहृत करने का मामला सामने आया था। छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है और अब कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं।

बरेलीAug 18, 2024 / 01:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली में एक छात्रा को लव जेहाद में फंसाकर अपहृत करने का मामला सामने आया था। छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है और अब कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं। छात्रा ने अपने मां-बाप के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है और कोर्ट के आदेश पर पुलिस की सुरक्षा में छात्रा को उसके घर मां-बाप के साथ ले जाया गया है।
कर्नाटक ले जाकर शादी करने का किया था दावा

यह घटना 13 जुलाई को हुई थी, जब छात्रा कोचिंग पढ़ने जा रही थी, तभी गांव का रहने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे अगवा करके ले गया था। पुलिस ने तीन दिन बाद 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की थी और उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए कई टीमें बनाकर छात्रा को बरामद कर लिया था। आरोपी युवक अरशद को जेल भेजा गया था। आरोपी ने युवती को कर्नाटक ले जाकर शादी करने का दावा किया था, कहा था कि दोनों ने अपनी सहमति से शादी की है।
अपहरण के आरोपी और उसके सहयोगियों पर कसेगा शिकंजा

अब कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए हैं और छात्रा ने अपने मां-बाप के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। सीओ हाइवे नितिन कुमार का कहना है कि छात्रा को उसके मां-बाप के साथ घर भेजा गया है और पुलिस की सुरक्षा में छात्रा को घर ले जाया गया है। सीओ ने बताया कि अपहरण के आरोपी को जेल भेजा गया है। उसके सहयोगियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छात्र को सुरक्षित उसके परिवार वालों को सौंप दिया है।

Hindi News / Bareilly / लव जेहाद के चंगुल से निकली होमगार्ड की बेटी, कोर्ट में दिए बयान, मां-बाप के साथ जाऊंगी, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.