scriptहिस्ट्रीशीटर ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित से मांगी रंगदारी, चार पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

हिस्ट्रीशीटर ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित से मांगी रंगदारी, चार पर मुकदमा दर्ज

हजियापुर निवासी एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर जमीन कब्जाने और फर्जी कागजों के जरिए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

बरेलीDec 31, 2024 / 10:03 pm

Avanish Pandey

बरेली। हजियापुर निवासी एक युवक ने हिस्ट्रीशीटर पर जमीन कब्जाने और फर्जी कागजों के जरिए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर गोविंदा ने दीवार तोड़कर प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने 20 लाख रुपये रंगदारी भी मांगी। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर और उसके परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

जमीन के फर्जी कागजों के जरिए रंगदारी वसूलने का आरोप

हजियापुर निवासी राजाराम ने बताया कि उनका प्लॉट संजयनगर मेन रोड पर है। रामबाबू और हरिबाबू ने फर्जी इकरारनामा से यह प्लॉट बेच दिया। वर्ष 2003 में राजाराम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोबारा इसी प्लॉट का फर्जी एग्रीमेंट करने पर 2012 में एक और रिपोर्ट कराई गई। आरोप है कि हरिबाबू ने 545 वर्ग गज प्लॉट का फर्जी बैनामा भी कर दिया। फर्जी कागजों के जरिये बिके हुए प्लॉट पर कब्जा कर वह रंगदारी वसूल रहा है।

दीवार तोड़कर घुसे आरोपी, सामान भी किया चोरी

आरोप लगाया कि 15 सितंबर को गोविंदा उर्फ तरुण, कलावती, हरिबाबू और रामबाबू उनके प्लॉट की दीवार तोड़कर घुस आए। यहां रखा सामान ले गए। तीन दिन बाद बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गोविंदा का शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत पर मिलने के बाद आरोपी फैसला करने का दबाव बनाते हुए बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हरिबाबू, रामबाबू, कलावती और गोविंदा ने पांच लाख रुपये में प्लॉट का एग्रीमेंट लखपत को कर दिया है, जबकि प्लॉट की कीमत दो करोड़ रुपये है। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bareilly / हिस्ट्रीशीटर ने जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित से मांगी रंगदारी, चार पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो