scriptसूफिज्म की मशहूर खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक हाजी शब्बू मियां नियाजी नहीं रहे, जानें यह भी | Patrika News
बरेली

सूफिज्म की मशहूर खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक हाजी शब्बू मियां नियाजी नहीं रहे, जानें यह भी

बरेली में सूफिज्म के नाम से मशहूर खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक हाजी शब्बू मियां का मंगलवार की शाम इंतकाल हो गया। उनकी उम्र 64 वर्ष थी। हाजी शब्बू मियां दिल और मधुमेह के रोगी थे और लंबे समय से इलाज करवा रहे थे।

बरेलीAug 14, 2024 / 10:57 am

Avanish Pandey

बिस्मिल्ला खां की दत्तक पुत्री और मनोज बाजपेयी के साथ शब्बू मियां |

बरेली। बरेली में सूफिज्म के नाम से मशहूर खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक हाजी शब्बू मियां का मंगलवार की शाम इंतकाल हो गया। उनकी उम्र 64 वर्ष थी। हाजी शब्बू मियां दिल और मधुमेह के रोगी थे और लंबे समय से इलाज करवा रहे थे। उनके इंतकाल की खबर फैलते ही अकीदतमंदों में गम की लहर दौड़ गई और लोग जनाजे को देखने के लिए खानकाहे की ओर बढ़ चले।
44 साल से प्रबंधक थे शब्बू मियां

हाजी शब्बू मियां नियाजी खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक की जिम्मेदारी 44 साल से संभाल रहे थे। उनके भाई डा. कमाल मियां नियाजी ने बताया कि मंगलवार शाम को शब्बू मियां की तबीयत खराब हो गई थी। इंतकाल से पहले खानकाहे नियाजिया में फातिया और कव्वाली की रस्म अदा करके वो घर आ गए। फिर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाने लगे। लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर ने भी जताया गम

उनके इंतकाल की खबर फैलते ही देश भर से और बाहरी मुल्कों से गम और मलाल का लोगों ने इजहार किया। खबर सुनते ही मौलाना तौकीर मियां भी खानकाहे नियाजिया पर पहुंचे। मौलाना तौकीर ने कहा कि खानकाहे के एक बड़े सिपाही को हमने खो दिया। उनका जनाजा बुधवार को जौहर की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
बॉलीवुड और संगीत जगत की कई हस्तियां शब्बू मियां की शख्सियत की थीं कायल

शब्बू मियां की खुशमिजाजी, अपनेपन की वजह से तमाम हस्तियां उनकी शख्सियत की कायल थीं। वह सूफियाना तबीयत के शख्स होने के साथ कला और संगीत में काफी दिलचस्पी रखते थे। बड़े-बड़े फनकारों की महफिल में शिरकत करना उनका शौक था। संगीतकार एआर रहमान, बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी, शास्त्रीय गायिका मधुमिता जैसे नाम भी उनके चाहने वालों में शामिल हैं। फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर की मां शहनाज कुछ साल पहले बेटे के लिए दुआ कराने खानकाह आई थीं तो शब्बू मियां से लंबी मुलाकात की थी।

Hindi News / Bareilly / सूफिज्म की मशहूर खानकाहे नियाजिया के प्रबंधक हाजी शब्बू मियां नियाजी नहीं रहे, जानें यह भी

ट्रेंडिंग वीडियो